छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: ध्वनि प्रदूषण को लेकर बालको के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई कल - जनहित याचिका

बिलासपुर: भारत एल्युमिनियम लिमिटेड (बालको) के खिलाफ लगी महत्वपूर्ण जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होगी. बालको के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण को लेकर जनहित याचिका लगाई गई थी जिसपर कल सुनवाई निर्धारित की गई है.

बिलासपुर हाई कोर्ट

By

Published : Mar 4, 2019, 9:26 PM IST

गौरतलब है कि कोरबा निवासी सौरभ अग्रवाल समेत आठ लोगों ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा है कि शहर के शांतिनगर के चारों ओर करीब 87 परिवार रहते हैं. बाल्को ने यहां पर अपना कूलिंग प्लांट स्थापित किया है.

वीडियो

इस प्लांट के कारण आसपास के लोग ध्वनि प्रदूषण के शिकार हो रहे हैं. साथ ही उनका जीना मुश्किल हो रहा है. याचिकाकर्ताओं ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से भी की थी. लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होते देख याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट की शरण ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details