बिलासपुर:जिले मेंगुरुवार से हो रही तेज बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया है. डेढ़ घंटे की बारिश में ही शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. शहर की निचली बस्तियों में बारिश का पानी भरने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं एक दिन की जोरदार बारिश से ही निगम प्रशासन की तैयारियों की पोल भी खुल गई है.
पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, एक्सचेंज रोड, लिंक रोड, विद्या नगर, तोरवा चौक, जरहाभाठा, तालापारा, व्यापार विहार सहित शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब शहर में जलभराव की स्थिति बनी है. घंटेभर की बारिश में ही शहर के अधिकांश क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं.
पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं
दरअसल पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था और नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण ये जाम रहती हैं. बारिश के बाद नालियों का पानी सड़कों में आ जाता है. बहरहाल मेयर और ननि आयुक्त ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जल्द पानी निकासी की व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया है.