बिलासपुर: कोरोना के बढ़ते मामलों और राज्य के अस्पतालों में बेड की भारी कमी को देखते हुए हाईकोर्ट में रेलवे के 100 से ज्यादा आइसोलेशन कोच के इस्तेमाल करने का सुझाव पेश किया गया. बता दें कि देश समेत छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में बेड की भारी कमी देखने को मिल रही है. इन सबके बीच रेलवे के पास रखे आइसोलेशन कोच का इस्तेमाल कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए करने का सुझाव वकील पलाश तिवारी ने हाईकोर्ट में पेश किया. मामले को हाईकोर्ट ने भी गंभीरता से लेते हुए रेलवे, केंद्र सरकार और राज्य सरकार से जवाब मांगा है.
रेलवे ने कहा नहीं हैं नर्सिंग स्टाफ
हाईकोर्ट में रेलवे की ओर से कहा गया कि उनके पास फिलहाल नर्सिंग स्टाफ नहीं है. जिसके बाद हाईकोर्ट ने रेलवे, केंद्र सरकार और राज्य सरकार को बैठक कर कल तक जवाब पेश करने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा बिलासपुर के एकमात्र सिम्स अस्पताल ने आरटीपीसीआरर टेस्ट को बंद किए जाने का मामले पर भी हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है.
सूरत जैसी तस्वीर: पेंड्रा में लाशें आने से पहले ही श्मशान में तैयार की जा रही चिताएं