बिलासपुर: अजीत जोगी जाति मामले में हाईकोर्ट ने शासन से हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं. बुधवार को शासन की ओर से वकील कोर्ट में मौजूद नहीं हुए. मामले में सुनवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी.
जाति मामले में सुनवाई के पहले दिन अजीत जोगी के वकील ने अपना पक्ष रखा. सुप्रीम कोर्ट के वकील राहुल त्यागी ने जोगी की तरफ से बहस करते हुए कहा कि, 'उच्चस्तरीय जाति छानबीन समिति की रिपोर्ट, जिसमें अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इंकार कर दिया गया है. उसकी कॉपी अब तक उन्हें नहीं मिली है. साथ ही कोर्ट में भी सुनवाई के दौरान इसे शासन की ओर से पेश नहीं किया जा रहा है'.
हाईकोर्ट ने सरकार से कहा है कि, 'कल की सुनवाई में किसी भी हाल में छानबीन समिति की रिपोर्ट पेश की जाए'.