छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दिखाई दरियादिली, घायल को पहुंचाया अस्पताल

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के निवास जाते वक्त रास्ते में मिले एक घायल को मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपना काफिला मौके पर रोककर अस्पताल पहुंचाया.

Health Minister TS Singhdev discussed with Shailesh Pandey
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की शैलेष पांडेय से चर्चा

By

Published : Jun 8, 2020, 3:28 AM IST

बिलासपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक कार्य की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल रायपुर से अंबिकापुर के लिए निकले टीएस सिंहदेव ने बिलासपुर में शैलेष पांडेय से मुलाकात की इस मुलाकात के लिए जब उनका काफिला उसलापुर ओवरब्रिज से गुजर रहा था, तो ब्रिज पर एक स्थान पर काफी भीड़ थी. स्थिति को देखते हुए शैलेष पांडेय और टीएस सिंहदेव वहां रूक गए. स्वास्थ्य मंत्री ने देखा की एक युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है. जिसका एक्सीडेंट हो गया था. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने आनन-फानन में घायल को आस्पताल के लिए रवाना किया. फिलहाल युवक का उरचार सिम्स अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

पढ़े:COVID-19 : छत्तीसगढ़ में 76 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल 803 एक्टिव केस

बिलासपुर का जाना हाल

मंत्री टीएस सिंहदेव बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के घर पहुंचे. उन्होंने विधायक से जिले के हालात की जानकारी ली. इसके साथ ही कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयार हॉस्पिटल और CIMS की स्थिति पर बात की इसके अलावा संक्रमित मरीजो के उपचार और संक्रमित स्वास्थ्य कर्मीयों को लेकर भी जानकारी ली.

बता दें प्रदेश में हालात दिन-ब-दिन खराब हो रहे हैं. कोरोना के कुल मामलों की संख्या ने 1 हजार का आकड़ा पार कर लिया है. अब तक 266 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 4 मौत हुई है. इसके अलावा 76 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 803 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details