बिलासपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक कार्य की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल रायपुर से अंबिकापुर के लिए निकले टीएस सिंहदेव ने बिलासपुर में शैलेष पांडेय से मुलाकात की इस मुलाकात के लिए जब उनका काफिला उसलापुर ओवरब्रिज से गुजर रहा था, तो ब्रिज पर एक स्थान पर काफी भीड़ थी. स्थिति को देखते हुए शैलेष पांडेय और टीएस सिंहदेव वहां रूक गए. स्वास्थ्य मंत्री ने देखा की एक युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा है. जिसका एक्सीडेंट हो गया था. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री ने आनन-फानन में घायल को आस्पताल के लिए रवाना किया. फिलहाल युवक का उरचार सिम्स अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
पढ़े:COVID-19 : छत्तीसगढ़ में 76 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल 803 एक्टिव केस