छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मेरी रग-रग में कांग्रेस है, सौ जन्म में भी बीजेपी ज्वॉइन नहीं कर सकता: सिंहदेव

ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी लगातार कांग्रेस की चुटकी ले रही थी. प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं ने इशारों-इशारों में कहा था कि अगर कोई आना चाहता है तो स्वागत है. ये इशारा बिना बोले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की तरफ लगता था. सिंहदेव से जब ये सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि 'मेरी रग-रग में कांग्रेस है. सौ जन्मों में भी मैं भाजपा में जाने की सोच भी नहीं सकता'.

health-minister-ts-singhdeo-arrived-to-inspect-super-multi-specialty-hospital-in-bilaspur
टीएस सिंहदेव

By

Published : Jun 23, 2021, 12:35 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 1:29 PM IST

बिलासपुर: 'मेरी रग-रग में कांग्रेस है. सौ जन्मों में भी भाजपा में जाने की सोच भी नहीं सकता', ये कहना है स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singh Deo) का. बिलासपुर पहुंचे सिंहदेव ने ये भी कहा कि वे सक्रिय राजनीति में रहें या ना रहें लेकिन वे कभी भाजपा के नहीं हो सकते. हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि जिन लोगों के पास सोच की कमी है, कोई दूसरा काम नहीं है, वो ही ऐसा सोचते हैं. सिंहदेव ने कहा कि वो कांग्रेस की विचारधारा और लीडरशिप से इतना जुड़ाव महसूस करते हैं कि भाजपा ज्वॉइन करने की सोच भी नहीं सकते हैं.

टीएस सिंहदेव, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़

ढाई साल के सीएम के सवाल पर भी अंबिकापुर विधायक ने चुटकी ली और कहा कि 'ढाई साल तो बीत चुके हैं. अब ये बात खत्म हो जानी चाहिए. हालांकि ये निर्णय हाईकमान के क्षेत्र में रहते हैं.' 17 जून को प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने ढाई साल पूरे हुए हैं. प्रदेश भाजपा के बड़ी नेताओं ने इस मुद्दे पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. पूर्व सीएम रमन सिंह हों, पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर बृजमोहन अग्रवाल हों या फिर अजय चंद्राकर सभी ने बयान भी दिया था. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भी इशारों-इशारों में सिंहदेव को नसीहत दी थी. लेकिन हेल्थ मिनिस्टर इसे ये कहकर इसे खारिज कर दिया कि 'यहां कोई संभावना नहीं है.' सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी को दूसरे दल में क्या हो रहा है, देखना तो नहीं चाहिए लेकिन विपक्षी दल के नाते भाजपा इस बात को बार-बार उठा रही है.

सिंहदेव से इशारों में सरोज ने कहा, 'जिन्हें मौका नहीं मिल रहा वो विचार करें, BJP में आने वालों का स्वागत'

जिन्हें कांग्रेस में जगह नहीं वे बीजेपी में आए: सरोज पांडे

बीते दिनों कोरबा में ETV भारत से चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद सरोज पांडे (Rajya Sabha MP Saroj Pandey) ने इशारों-इशारों में कहा था कि 'जिन्हें कांग्रेस में मौका नहीं मिल रहा है, उन्हें विचार करना चाहिए कि पार्टी में उनका क्या स्थान है ? अगर कोई भाजपा में आना चाहता है, तो हम उनका स्वागत करते हैं.'

साल 2023 तक छत्तीसगढ़ के हर घर में नल से जल पहुंचाएंगे: सीएम बघेल

'पहले दिन से ही तैयारी'

कांग्रेस के मिशन 2023 पर भी टीएस सिंहदेव ने कहा कि 17 दिसंबर 2018 को शपथ लेने के साथ ही 2023 की तैयारी शुरू हो गई थी.

'सीएम का विशेषाधिकार'

जिलों के प्रभार बदलने पर भी उन्होंने बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये एक प्रक्रिया है. सीएम का विशेषाधिकार है. जैसे-जैसे उन्हें समय के हिसाब से जवाबदारी देना चाहते हैं वे देते हैं.

'तीसरी लहर में कम रहेगी तीव्रता'

कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of corona) पर भी टीएस सिंहदेव ने कहा कि निश्चित बात ये हैं कि कोरोना की तीसरी लहर जरूर आएगी. तीसरी लहर में बच्चों का प्रतिशत ज्यादा रह सकता है. पीडियाट्रिक ICU की व्यवस्था करनी होगी. छोटे बच्चों के साथ माता-पिता को साथ रहने की भी व्यवस्था करनी होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीकाकरण को लेकर अवेरनेस कम है, तेजी लाने की जरूरत है.

हॉस्पिटल का निरीक्षण करने पहुंचे थे

जिले में 200 करोड़ की लागत से बन रहे सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल (Super Multi Specialty Hospital) का निरीक्षण करने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पहुंचे थे. उन्होंने 10 मंजिला बन रहे इस निर्माणाधीन अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों से गुणवत्ता के साथ काम जल्द पूरा करने के निर्देश भी दिए. टीएस ने बताया कि अधिकारी अक्टूबर तक काम पूरा करने की बात कह रहे हैं. लेकिन उनका मानना है कि अभी इस अस्पताल को पूरा होने में 1 साल का समय लगेगा.

Last Updated : Jun 23, 2021, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details