बिलासपुर :बिहार में बच्चों पर कहर बनकर टूट रहे चमकी बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, हालांकि अब तक जिले में चमकी का कोई मामला सामने नहीं आया है. दो लोगों में चमकी जैसे लक्षण देखने को मिले थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बिलासपुर : चमकी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दो संभावितों की रिपोर्ट आई निगेटिव - इंसेफेलाइटिस' के लक्षण
चमकी बुखार जैसी अन्य बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया. सीनियर डॉक्टरों ने बताया कि, 'एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम जैसे मामले में अभी जिले में देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट है'.
चमकी बुखार जैसी अन्य बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर डॉक्टरों ने बताया कि, 'एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम जैसे मामले में अभी जिले में देखने को नहीं मिले हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से अलर्ट है'.
दो मरीज में 'इंसेफेलाइटिस' के लक्षण
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, 'इंसेफेलाइटिस' जैसे लक्षण के दो मरीज जरूर सिम्स अस्पताल में पिछले दिनों भर्ती हुए थे, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है'.