छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही के गुरुकुल विद्यालय के छात्र अव्यवस्था की शिकायत लेकर कलेक्टर से मिले

गौरेला पेंड्रा मरवाही के गुरुकुल विद्यालय (Gurukul Vidyalaya of Gaurela Pendra Marwahi) के छात्र अव्यवस्था की शिकायत लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंचे. छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में अधीक्षक नहीं रहते हैं. भोजन की व्यवस्था भी ठीक नहीं रहती है.

gurukul-vidyalaya-of-gaurela-pendra-marwahi-students-complained-collector-for-disorder-in-hostel
गुरुकुल विद्यालय के छात्र

By

Published : Nov 26, 2021, 2:33 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के रहवासी छात्रावासों में अव्यवस्था थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित खेल परिसर गुरुकुल छात्रावास (Gurukul Vidyalaya) का है. जहां छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर छात्र कलेक्टर से शिकायत करने पहुंच गए. छात्रों का आरोप है कि अधीक्षक लापता रहते हैं. साथ ही भोजन व्यवस्था भी ठीक नहीं है.

आदिवासी विकास विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित आश्रम स्कूल (Schools of Tribal Development Department Chhattisgarh) और छात्रावासों की अव्यवस्था लगातार सामने आ रही है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की छात्रा का मौत का मामला अभी थमा नहीं है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने स्थित गुरुकुल खेल परिसर में अव्यवस्था का मामला सामने आ गया. अव्यवस्था की शिकायत किसी और ने नहीं बल्कि छात्रावास में रह रहे छात्रों ने की है. छात्रावास के सभी छात्र अधीक्षक के नदारद होने और मेन्यू के अनुसार भोजन व्यवस्था नहीं होने की शिकायत को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गए. छात्रों ने आरोप लगाया कि अधीक्षक लगातार छात्रावास से नदारद रहते हैं. साथ ही मेन्यू चार्ट के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा. छात्रों का आरोप है कि पत्ता गोभी और चने की सब्जी या आलू बड़ी की सब्जी ही लगातार खिलाई जा रही है. मामले में कलेक्टर ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है

रायपुर के लेक्जोरा सोसाइटी में आयकर विभाग की रेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details