छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने मलेशिया के यूटीएआर के साथ किया एमओयू, दो देशों की संस्कृतियों का होगा आदान-प्रदान - bilaspur news

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी और मलेशिया यूनिवर्सिटी यूटार के साथ एमओयू साइन हो गया है. इस एमओयू से 2 देशों की दो संस्कृतियों के आदान-प्रदान के लिए गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने बड़ी पहल की है.

Guru Ghasidas Central University
गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी

By

Published : Sep 17, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 5:13 PM IST

बिलासपुर :रिसर्च और नवाचार (Research and Innovation) को बढ़ावा देने के लिए बिलासपुर के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Guru Ghasidas Central University) ने मलेशिया (Malaysia)के यूनिवर्सिटी ऑफ टूनकू अब्दुल रहमान (यूटार) (University of Toonku Abdul Rahman)के साथ एमओयू (MOU)साइन कर नए शोध में काम करने के लिए कदम बढ़ा दिया है. इस एमओयू से यूनिवर्सिटी के विभाग और शिक्षक आपस में मिलकर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के साथ बेहतर इंपैक्ट फैक्टर वाले शोध पत्रों का प्रकाशन करेंगे. जिसका सीधा लाभ देश के शोधार्थियों को मिलेगा.

गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी और मलेशिया यूनिवर्सिटी यूटार के साथ एमओयू साइन हो गया है. इस एमओयू से 2 देशों के दो संस्कृतियों के आदान-प्रदान के लिए गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने बड़ी पहल की है. सीयू ने यूके मलेशिया के यूसीएआर यूनिवर्सिटी ऑफ टूनकू अब्दुल रहमान के साथ महत्वपूर्ण एमओयू किया है जिसके तहत दोनों यूनिवर्सिटी के विभाग व शिक्षक मिलकर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के साथ बेहतर इंपैक्ट फैक्टर वाले रिसर्च प्रोग्राम व नए टेक्निकल एरिया पर काम करेंगे. वहीं, ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी पहला यूनिवर्सिटी होगा जिसने इस अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी के साथ कोलैबोरेशन किया है . इससे भविष्य में नए शोध को बढ़ावा तो मिलेगा ही, साथ ही नए शोधार्थियों को काफी कुछ नया सीखने में मदद मिलेगी .

यूनिवर्सिटी का फोकस रिसर्च और नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर

दरअसल कोरोना महामारी के बाद गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी का फोकस रिसर्च और नवाचार को बढ़ावा देने पर है जिसे लेकर सीयू ने बड़ा पहल करते हुए मलेशिया के यूनिवर्सिटी ऑफ टूनकू अब्दुल रहमान के साथ महत्वपूर्ण एमओयू किया है. यूटार का ऑस्ट्रेलिया अमेरिका और यूरोप और कई देशों के साथ कोलैबोरेशन है . यूनिवर्सिटी इस एमओयू के साथ विश्वविद्यालय के 32 विभाग अलग-अलग क्षेत्रों में यूटार के साथ मिलकर रिसर्च एरिया में काम करेंगे विशेष तौर पर फॉर्मेसी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,आयुर्वेदिक, मेडिसिन, बायो, टेक्नोलॉजी ,फिजिक्स, नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी और एडवांस मटेरियल के क्षेत्र में नवाचार को मौका मिलेगा. वहीं, इस विषय पर कुलपति डॉ. आलोक कुमार चक्रवाल ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ सीयू देश का पहला विश्वविद्यालय है जिसने कोलैबोरेशन किया है. इससे ज्ञान संवर्धन और नए टेक्निकल एरिया में काम करने के साथ रिसर्च और नवाचार की संभावना बढ़ेगी. साथ ही विद्यार्थियों व अध्यापकों को इसका सीधा लाभ मिले सकेगा.

कुलपति ने आपसी करार को दोनों देशों की संस्कृति समानता के लिए बताया अहम

आपको बता दें कि एमओयू 7 सितंबर 2021 को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में दोनों संस्थानों के साथ मिलकर काम करने का ऑनलाइन के माध्यम से साइन हुआ है. दोनों संस्थानों के एमओयू से जुड़े समन्वयक केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अमित कुमार सक्सेना और यूटार मलेशिया के प्रोफेसर लाइ सुन उन और विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता आईक्यूएसी के निदेशक एवं अन्य सदस्य इस मौके पर शामिल हुए. इस विशेष अवसर पर कुलपति ने आपसी करार को शोध अनुसंधान नवाचार के साथ दोनों देशों की संस्कृति समानता के लिए अहम बताया. साथ ही उन्होंने बताया कि यह समझौता दोनों विश्वविद्यालय को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर सहयोग संभव और सृजनात्मकता के नए प्रतिमान स्थापित करने में मदद करेगा.

उन्होंने यूटार मलेशिया से आह्वान किया है कि समझौता ज्ञापन के माध्यम से दोनों विश्वविद्यालयों के विभाग एवं शिक्षक आपस में मिलकर अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के साथ बेहतर इंपैक्ट फैक्टर वाले शोध पन्नों का प्रकाशन करें. कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल ने यूटार के अध्यक्ष प्रोफेसर सॉन्ग पेट को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय आने का निमंत्रण भी दिया है. यूटार मलेशिया गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के साथ मिलकर भारत के गौरव एवं वैभवशाली इतिहास का हिस्सा रहे आयुर्वेद के क्षेत्र में कार्य कर सकता है उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह सहमति ज्ञापन दोनों विश्वविद्यालयों के शिक्षक और छात्रों को एक दूसरे को जानने और समझने के साथ शैक्षणिक उपलब्धियों को हासिल करने में सहयोग करेगा.

क्या है एमओयू का मुख्य उद्देश्य

वहीं, इस एमओयू का मुख्य उद्देश्य दोनों विश्वविद्यालयों के बीच परस्पर संयुक्त रूप से शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देना है. दोनों विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को यह सुविधा होगी कि वे एक दूसरे की संस्थानों में अध्ययन - अध्यापन कर सकेंगे . इसके साथ ही शोध परियोजनाओं में शोधार्थियों को इंटर्नशिप व वेबीनार कर सकेंगे .

आयुष मंत्रालय से भी है यूटार का एमओयू

यूनिवर्सिटी ऑफ टूनकू अब्दुल रहमान मलेशिया का भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के साथ भी एमओयू हुआ है , जिसमें आयुर्वेद से जुड़े विषयों पर नए पाठ्यक्रमों का निर्माण किया है . यूटीएआर स्नातक स्नातकोत्तर और पीएचडी स्तर के 120 से भी ज्यादा पाठ्यक्रम संचालित होते हैं. प्रोफेसर टेट ने कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल की पहल के लिए सराहना करते हुए निरंतर सहयोग का भी आश्वासन दिया है .

Last Updated : Sep 17, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details