बिलासपुर: बरवासन गांव में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने 3 भालुओं का समूह देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने भालुओं को रिहायसी इलाके से जंगल की ओर खदेड़ा और राहत की सांस ली है.
ग्रामीणों ने 3 भालू को खदेड़ा जंगल की ओर, फिर ली राहत की सांस - बरवासन गांव
बिलासपुर में जंगल की ओर तीन भालूओं के समूह को ग्रामीणों ने खदेड़कर राहत की सांस ली है.
भालूओं के समूह को ग्रामीणों ने खदेड़ा
बता दें कि भालू के शहर में प्रवेश करने की ये कोई पहली खबर नहीं है. सोमवार को भी मरवाही क्षेत्र में भालू बालक छात्रावास में घुस गया था, जिसे वन विभाग की टीम भालू को ढूंढ रही थी.
वहीं आज भालुओं के रिहायसी इलाके में घुसने के बाद लोगों ने उसे बाहर खदेड़ा है और चैन की सांस ली है.
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:15 PM IST