छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

GPM News : सीएम भूपेश का जीपीएम दौरा, कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कमिश्नर एसपी ने दिया ये निर्देश - CM Bhupesh Baghel

19 जून को सीएम भूपेश बघेल गौरेला पेंड्रा मरवाही के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम भूपेश नवीन प्रेस क्लब भवन का लोकार्पण करेंगे. साथ ही साथ स्वर्गीय इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण भी सीएम भूपेश के हाथों होगा.

GPM visit of CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश का जीपीएम दौरा

By

Published : Jun 15, 2023, 7:33 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 19 जून को जीपीएम जिले में दौरे में रहेंगे. सीएम बघेल कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.इसी क्रम में सीएम भूपेश बघेल नवीन प्रेस क्लब के उद्घाटन के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पंडित माधव राव सप्रे के मूर्ति का अनावरण करेंगे. कार्यक्रमों के मद्देनजर प्रस्तावित स्थलों का कलेक्टर और एसपी ने दौरा किया है.

किन चीजों का करेंगे उद्घाटन : 19 जून को सीएम भूपेश बघेल नगर पंचायत पेंड्रा के विद्यानगर में नवनिर्मित माधव राव सप्रे प्रेस क्लब सह वाचनालय का उद्घाटन करेंगे. बघेल प्रेस क्लब के पीछे विकासित किए गए गार्डन में पंडित माधव राव सप्रे जी की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.साथ ही इंदिरा गांधी उद्यान पेंड्रा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी और राजीव चौक पेंड्रा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण सीएम भूपेश के हाथों होगा.

कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण : सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा जिला प्रशासन ने लिया. जिसके मद्देनजर जिला कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के तहत स्थल निरीक्षण किया. जिला प्रशासन ने मल्टी पर्पस शाला मैदान में निर्मित स्थायी हैलीपैड का निरीक्षण किया.इस दौरान आसपास साफ-सफाई, बैरीकेट, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश अफसरों को दिए हैं.

परिवारवाद पर बीजेपी को सीएम भूपेश बघेल की खरी-खरी
सीएम भूपेश का बयान ,छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए नहीं है कोई गुंजाईश
जेपी नड्डा को बीजेपी गंभीरता से नहीं लेती-सीएम भूपेश बघेल

अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश : नवनिर्मित प्रेस क्लब में कलेक्टर ने एसी, फर्नीचर और विद्युत कनेक्शन जोड़ने के निर्देश दिए. प्रेस क्लब के पास आम सभा के लिए मंच, साज-सज्जा, अति महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए बैठक व्यवस्था भी की गई है. कलेक्टर ने सारे काम पूरे करने के लिए लोक निर्माण और नगर पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details