गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही के दौरे पर रहेंगे. जिले में सबसे पहले मुख्यमंत्री गौरेला ब्लॉक के डांड़ जमडी गांव पहुंचकर मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद पेंड्रा पहुचेंगे. यहां वो पंडित माधवराव सप्रे जी के 152वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे.
सप्रे जी की मूर्ति का करेंगे अनावरण:सोमवार को सीएम बघेल प्रेस क्लब के पीछे तैयार किए गए गार्डन में सप्रे जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. साथ ही जिले के सबसे बड़े गार्डन इंदिरा उद्यान पेंड्रा में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की मूर्ति का भी अनावरण करेंगे. इसके बाद राजीव चौक पेंड्रा जाएंगे. यहां सीएम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके बाद सीएम बघेल प्रेस क्लब पेंड्रा के पास बने कार्यक्रम स्थल में संगोष्टी में हिस्सा लेंगे.