गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:स्कूलों के खुलने के बाद से कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. लंबे समय के इंतजार के बाद शासकीय स्कूल में पढ़ाई शुरू हुई. लेकिन कोरोना संक्रमण भी लगातार फैल रहा है. पेंड्रा इलाके में शासकीय स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा. छोटे-छोटे बच्चे बिना मास्क के पढ़ाई कर रहे हैं. साथ ही स्कूलों में सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं की गई है. ऐसे में संक्रमण के फैलने का डर बना हुआ है.
कोरोना संक्रमण दौर के बाद छत्तीसगढ़ शासन ने फरवरी महीने में स्कूल खोलने का निर्णय लिया. स्कूल खोलने के फैसले के साथ ही कोरोना गाइडलाइन भी जारी की गई थी. जिसमें स्कूलों में टैम्प्रेचर की जांच, सैनिटाइजर के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन किए जाने के आदेश भी दिए गए थे. ETV भारत ने पेंड्रा के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल से बात की है. उन्होंने बताया कि शासन के आदेश के बाद से स्कूलों को खोला गया है. उनका कहना है कि बच्चों को लगातार मास्क लगाने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बड़े अधिकारियों का दौरा चल रहा है. ऐसे में स्कूल को खोलना उनकी मजबूरी भी है.
लगातार स्कूलों में फैल रहा कोरोना
छत्तीसगढ़ शासन ने फरवरी महीने में स्कूल खोलने का निर्णय लिया. जिसके बाद से लगातार स्कूलों में संक्रमण फैलने के मामले सामने आए हैं. ETV भारत लगातार ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए है.