छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 3 पार्षदों ने छोड़ा BJP का दामन, थामा कांग्रेस का हाथ

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मरवाही उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 3 वार्ड पार्षद शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

Gourella Nagar Panchayat president quit BJP
बीजेपी को झटका

By

Published : Aug 8, 2020, 10:37 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:नगरीय निकाय गौरेला में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 3 वार्ड पार्षद शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. ये सभी रायपुर में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के समक्ष कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

गौरेला के 4 बीजेपी नेताओं ने किया कांग्रेस ज्वाइन

दरअसल, अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही विधानसभा में उपचुनाव होना है. कांग्रेस मंत्रियों के साथ बीजेपी के पदाधिकारी भी लगातार गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का दौरा कर रहे हैं. ऐसे में जिले के गौरेला में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है.

गौरेला नगर पंचायत अध्यक्ष गंगोत्री राठौर समेत 3 भाजपा के पार्षद दिलीप विश्वकर्मा, लाल सिंह मरावी और तुलसी पेन्द्रों ने रायपुर में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है. इस मौके पर गौरेला के कांग्रेस नेता समेत गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल और नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद रहे.

पढ़ें-मरवाही उपचुनाव की सरगर्मी तेज, बीजेपी ने किया जीत का दावा

मरवाही उपचुनाव का रण

बता दें, उपचुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत जोगी कांग्रेस भी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. कुछ दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि मरवाही सीट को भारतीय जनता पार्टी हल्के में नहीं ले रही है. पार्टी ने बूथ लेवल पर अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि उनकी पार्टी पूरे दमखम के साथ उपचुनाव लड़ेगी और जमीनी कार्यकर्ता अपने स्तर प्रचार के काम में जुटे हुए हैं. ऐसे में ये खबर बीजेपी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details