छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश को मिली 28वें जिले की सौगात, इस दिन मनाया जाएगा अरपा महोत्सव - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अब छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के रूप में अस्तित्व में आ गया है. इसके लिए पेंड्रा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Gorella Pendra Marwahi becomes the 28th district of Chhattisgarh
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Feb 10, 2020, 3:25 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर जिले से कटकर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अब 28वें जिले के रूप में अस्तित्व में आ गया है. पेंड्रा के गुरुकुल परिसर में आयोजित भव्य आयोजन में सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही नए जिले की सौगात दी.

सीएम भूपेश बघेल

सीएम ने कहा कि 'जिला बनाने की बहुत दिनों से जनता की मांग रही है. जिसे आज पूरा किया गया.' सीएम ने कोरबा जिले के पसान तहसील को नए जिले में शामिल करने की एक बड़ी घोषणा भी की. सीएम ने आज के दिन अरपा महोत्सव मनाने की भी घोषणा की.

अरपा को पुनर्जिवित करने के लिए प्रोजेक्ट
सीएम ने अरपा नदी को पुनर्जीवित करने के लिए नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने की बात कही. इसके साथ ही दिल्ली में आने वाले चुनावी परिणाम पर बोलते हुए सीएम ने बिना कांग्रेस का नाम लिए कूटनीतिक अंदाज में कहा कि दिल्ली में भाजपा जरूर हार रही है.

अतिथि रहे मौजूद
आयोजन के दौरान पूर्व सीएम अजीत जोगी, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के अलावा कई विशेष अतिथि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details