बिलासपुर: बिलासपुर जिले से कटकर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अब 28वें जिले के रूप में अस्तित्व में आ गया है. पेंड्रा के गुरुकुल परिसर में आयोजित भव्य आयोजन में सीएम भूपेश बघेल ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही नए जिले की सौगात दी.
सीएम ने कहा कि 'जिला बनाने की बहुत दिनों से जनता की मांग रही है. जिसे आज पूरा किया गया.' सीएम ने कोरबा जिले के पसान तहसील को नए जिले में शामिल करने की एक बड़ी घोषणा भी की. सीएम ने आज के दिन अरपा महोत्सव मनाने की भी घोषणा की.