बिलासपुर: अक्टूबर 2021 में केंद्र सरकार ने रोड सेफ्टी को लेकर एक नियमावली जारी की थी. गुड सेमेरिटन को इनकरेज करने के लिए, इस नियमावली के तहत उन्हें पांच हजार रुपए इनाम देना शामिल है. लेकिन दो साल गुजर जाने के बाद भी अभी तक किसी को नगद इनाम नहीं मिला था. यह रकम आरटीओ विभाग के फंड से दिया जाना था. पुलिस की ओर से पिछले तीन साल से मात्र प्रमाण पत्र दिया जा रहा था. मददगारों को पैसा देने के लिए पुलिस के पास कोई अलग फंड नहीं है. लेकिन एसपी संतोष कुमार सिंह ने इसके लिए पहल शुरू की है.
निगम के पास होता है रोड सेफ्टी फंड: बिलासपुर एसपी ने निगम में रोड सेफ्टी फंड होने पर इसके लिए आयुक्त से बातचीत की. निगम आयुक्त की सहमती के बाद एपी ने प्रपोजल भेज दिया है. प्रपोजल के साथ 10 गुड सेमेरिटन के नाम भी हैं, जिन्होंने घायलों की मदद कर उनकी जान बचाई थी. प्रस्ताव पास होने के बाद जल्द ही चयनित लोगों को कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा. वहीं बिलासपुर एसपी ने सभी लोगों से सड़क हादसे में घायलों की मदद करने की अपील भी की है.
Bilaspur: सड़क पर घायलों की जान बचाने वालों को मिलेगा इनाम, बिलासपुर एसपी ने भेजा प्रस्ताव
बिलासपुर में सड़क पर घायलों की जान बचाने वाले 10 गुड सेमेरिटन को 5-5 हजार रुपए मिलेंगे. बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह की पहल पर यह रकम बिलासपुर नगर निगम की सेफ़्टी सेल फंड से दी जाएगी. इसके लिए बिलासपुर एसपी ने नामों का चयन कर बिलासपुर निगम आयुक्त को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है. Good Samaritans will get cash prizes in Bilaspur
बिलासपुर पुलिस चला रही यातायात की पाठशाला
पुलिस चला रही यातायात की पाठशाला:बिलासपुर पुलिस द्वारा मार्च माह में करीब 25 यातायात पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वाहन चलाते समय महत्वपूर्ण बातों को ध्यान रखने की बातें बताई जाती है. जैसे चालक का ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की मूल प्रपत्र, वाहन चलाते समय सुरक्षा के मापदंड, दुपहिया में हेलमेट, मोटर व्हीकल एक्ट के नये प्रावधानों की जानकारी रखना आदि विभिन्न जानकारी रोचक ढंग से इस पाठशाला के माध्यम से दी जाती है.