छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जंगली जानवरों को कोरोना से बचाने कानन पेंडारी-जू में पीपीई किट पहनकर दे रहे खाना - केन्द्रीय चिड़ियाघर प्रधिकरण

हैदराबाद जू में शेरों में कोरोना लक्षण मिलने के बाद बिलासपुर के कानन पेंडारी-जू प्रबंधन भी सतर्क हो गया है. जंगली जानवरों को कोरोना से बचाने के लिए जू में पीपीई किट पहनकर खाना दिया जा रहा है. कानन पेंडारी जू में 15 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं कानन के सभी जू चौकीदार और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट लिया गया है.

Bilaspur Kanan Pendari Zoo
कानन पेंडारी जू में पीपीई किट पहनकर दे रहे खाना

By

Published : May 7, 2021, 11:08 PM IST

Updated : May 9, 2021, 6:11 AM IST

बिलासपुर:देश में कोरोना संक्रमण हर दिए नए रिकॉर्ड बना रहा है. बिलासपुर में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bilaspur) के हर दिन 800 से ज्यादा मामले आ रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण जानवरों में भी कोरोना संक्रमण फैलने का अंदेशा बन गया है. हैदराबाद जू में शेरों में कोरोना लक्षण मिलने के बाद बिलासपुर के कानन पेंडारी-जू प्रबंधन भी सतर्क हो गया है. जानवरों को कोरोना से बचाने के लिए प्रबंधन पीपीई किट की व्यवस्था की है. कर्मचारी पीपीई किट पहनकर जानवरों को खाना देने जाते हैं. हलांकि अधिकारियों के अनुसार यहां अभी तक किसी भी वन्य जीवों को कोविड के लक्षण नहीं मिले हैं.

'मोदी टीका दो' अभियान के अंतिम दिन NSUI ने किया बीजेपी नेताओं के घर का घेराव

गर्म पानी से धोकर दे रहे मांस

कानन पेंडारी जू में 15 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं कानन के सभी जू कीपरों, कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट भी कराया गया है. केंद्रीय चिड़ियाघर प्रधिकरण की गाइडलाइन के अनुसार शाकाहारी की अपेक्षा मांसाहारी जानवरों को संक्रमण की खतरा अधिक रहता है. इस तरह सुरक्षागत कारणों से जानवरों को भोजन देते समय चिमटे का उपयोग करते हुए 2 फीट की दूरी बनाकर रखते हैं. मांस को गर्म पानी से धोकर ही देने का निर्देश है. साथ ही हायपोक्लोराईट से जू परिसर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.

Last Updated : May 9, 2021, 6:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details