छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News: सोशल मिडिया पर शादी का झांसा देकर युवती का किया दुष्कर्म, आरोपी अयोध्या से गिरफ्तार - न्यायिक रिमांड

बिलासपुर की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी यूपी का रहने वाला है, जिसे पुलिस ने अयोध्या से गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी न्यायिक रिमांड पर है.

Girl raped on pretext of marriage
सोशल मिडिया पर शादी का झांसा दुष्कर्म

By

Published : Jun 2, 2023, 11:05 PM IST

बिलासपुर:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले यूपी के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने सोशल मीडिया पर बिलासपुर की युवती से दोस्ती की, फिर शादी का झांसा दिया और युवती से शारीरिक संबंध बनाया. आरोपी युवक को बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

"युवती ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित ने बताया कि उनका यूपी के रहने वाले अजय नाम के युवक के साथ सोशल मीडिया में उसकी दोस्ती हुई थी. इसी बीच बातचीत के दौरान युवक युवती से मिलने बिलासपुर पहुंचा. शिकायतकर्ता को शादी का प्रलोभन देकर उसने शारीरिक संबंध बनाया." -परिवेश तिवारी, सिविल लाइन थाना प्रभारी

यूपी बुलाकर महीने भर किया घिनौना काम:आरोपी ने युवती से दोस्ती होने केकुछ दिनों बाद आरोपी ने शिकायतकर्ता को उत्तर प्रदेश के लखनऊ बुलाया. 1 महीने तक आरोपी ने युवती को होटल में रखा और शारीरिक संबंध बनाता रहा. जिसके बाद जब आरोपी ने युवती से शादी करने से साफ इंकार कर दिया. जिसके बाद युवती ने सिविल लाइन थाने मे युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है.

Bilaspur Crime : पिता के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या,पांच आरोपी गिरफ्तार
Bilaspur News: सरकारी जमीन को निजी जमीन बताकर बेचा, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bilaspur News: चोरी के दो फरार आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख रुपए पुलिस ने किए थे रिकवर

आरोपी अयोध्या से गिरफ्तार:पुलिस ने शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. इस दौरान शिकायतकर्ता का बयान महिला अधिकारी और न्यायालय के सामने भी पेश किया गया है. शिकायत की खबर लगते ही आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर दिया. जिस पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश मे जुट गई. खोजबीन करने टीम यूपी के लिए रवाना हुई. लोकेशन के आधार पर आरोपी अजय को पुलिस लाइन अयोध्या उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद उसे बिलासपुर लाया गया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पकड़ा गया युवक सशस्त्र बल का आरक्षक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details