बिलासपुर: खूंटाघाट के वेस्ट वियर में रविवार दोपहर एक युवती ने छलांग लगा दी. युवती के साथ आये युवक ने अपनी जान खतरे में डालकर युवती को तेज लहरों से बचाया. रक्षाबंधन के दिन खूंटाघाट वेस्ट वियर में लोगों की भीड़ थी. युवती ने वेस्ट वियर से छलांग क्यों लगाई यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है.
रक्षाबंधन के मौके पर बिलासपुर से 30 किलोमीटर दूर रतनपुर के पास खूंटाघाट संजय गांधी जलाशय है. यहां रोज की तरह पर्यटकों की भीड़ थी. सैलानी यहां घूमने पहुंचे थे. तभी अचानक लोगों ने देखा कि एक युवती ने छलांग लगा दी. छलांग लगाने के बाद युवती को बचाने के लिए साथ आए उसके दोस्त ने भी छलांग लगा दी. जैसे-तैसे युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर युवती को बचाया. युवती के शरीर में पानी भर जाने के कारण वह बेहोश थी.
युवती ने वेस्ट वियर में छलांग लगाई युवती ने नदी में लगाई छलांग, जांबाज युवकों ने बचाया
मौके पर मौजूद लोग युवती को सुरक्षित स्थान पर लेकर आए. जिसके बाद युवती को रतनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवती को अभी किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. युवती के छलांग लगाने के पीछे क्या कारण है, अभी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है. हालांकि माना जा रहा है कि युवती अपने प्रेमी दोस्त के साथ आई थी और दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हुई थी. इसीलिए युवती ने डैम के वेस्ट वियर में छलांग लगा दी थी.
पिछले साल 17 अगस्त को इसी जगह पर एक युवक गिरा था. जिसका हेलीकाप्टर की मदद से रेस्क्यू किया गया था. वेस्ट वियर जोन बीते कुछ समय से खतरनाक पॉइंट माना जाता है. इसके बाद भी सैलानी वेस्ट वियर के आसपास बेरोक टोक घूम रहे हैं और हादसों को न्यौता दे रहे हैं.