बिलासपुर: बिलासपुर ट्रेनों के लगातार कैंसल होने और परिवर्तित मार्ग से चलने से परेशान यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. दरअसल, अब एसईसीआर ने यात्रियों के लिए राहत भरी व्यवस्था की शुरुआत की है. बिलासपुर जोन ने मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा को एक बार फिर बहाल कर दिया है.
रेल प्रशासन ने सारनाथ एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, दुर्ग राजेंद्रनगर और दुर्ग नवतनवा एक्सप्रेस में 1 जून से जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी है. वहीं, अमरकंटक और जम्मूतवी एक्सप्रेस में 14 जून से जनरल टिकट की सुविधा बहाल हो रही है. एसईसीआर ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है.
ट्रेनों में शुरू हुआ जनरल टिकट कोरोनाकाल के बाद बढ़ीं दिक्कतें: बता दें कि कोरोनाकाल के बाद कई ट्रेनों को पटरी पर उतरने ही नहीं दिया गया. जो ट्रेन पटरी पर उतरी उसमें भी कई को कैंसिल कर दिया गया. इन सब परेशानियों और तकलीफों के बीच एसईसीआर ने यात्रियों को एक अच्छी सुविधा देने को दोबारा कुछ ट्रेनों में जनरल टिकट की शुरुआत करने की योजना बना ली है. 1 जून से 4 ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा उपलब्ध कराने को आदेश जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही 14 जून से दो ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर यात्री सफर कर सकते हैं.
इन ट्रेनों के लिए मिलेगा जनरल टिकट: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली ट्रेनों में जनरल टिकट को बहाल किया गया है. करोना के बाद से इन ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को तब निराश होना पड़ा था, जब स्पेशल ट्रेनों को कैंसिल कर उन्हें सामान्य ट्रेन बनाई गई थी. तब से लेकर अब तक मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा को खत्म कर दिया गया था. 1 जून से फिर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इन ट्रेनों में जनरल टिकट मिलने वाली ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस, संपर्कक्रांति एक्सप्रेस, दुर्ग राजेंद्रनगर और दुर्ग नवतनवा एक्सप्रेस में 1 जून से जनरल टिकट की सुविधा शुरू किया जा रहा है. वही, अमरकंटक और जम्मूतवी एक्सप्रेस में 14 जून से जनरल टिकट की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.
अन्य जोन में जनरल टिकट की सुविधा: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कई ऐसी ट्रेनें हैं, जिनमें जनरल टिकट की सुविधा उपलब्ध अब तक शुरू नहीं कराई है. वहीं, रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद पश्चिम मध्य रेलवे और साउथ सेंट्रल रेलवे ने कई ट्रेनों में यात्रियों के लिए जनरल टिकट की सुविधा पहले से शुरू कर दी है. पहले बोर्ड के आदेश के बाद भी एसईसीआर ने अब तक कई ट्रेनों में जनरल टिकट शुरू नहीं की है. इस कारण यात्रियों को बर्थ आरक्षित करा कर सफर करना पड़ रहा है. कंफर्म टिकट नहीं मिलने के कारण यात्री सफर नहीं कर पाते हैं. ऐसे में एसईसीआर के हजारों यात्री रोजाना परेशान होते हैं. अब एसईसीआर जनरल टिकट शुरू भी कर रहा है तो मात्र 6 ट्रेनों में ही शुरु कर रहा है. बाकी की ट्रेनों में अभी भी सफर करने वालों के लिए टिकट आरक्षित कराने की मजबूरी बनी हुई है.
लगातार ट्रेनों के रद्द होने से लोग नाराज:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से चलने वाली तीन दर्जन से भी ज्यादा ट्रेनों को पिछले 4 माह में कैंसिल कर दिया गया है. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब अन्य साधनों से अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है. अधिक समय के साथ ही ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ रहे हैं. ऐसे में रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इसके लिए जन आंदोलन के साथ ही धरना प्रदर्शन और विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं. यात्री ट्रेनों के लगातार कैंसिलिंग की वजह से जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें:जगदलपुर में लोहे की खदान किरंदुल जाने वाली ट्रेन 6 दिनों तक रद्द, ये है वजह
जनरल टिकट को लेकर हुआ था यात्रियों का हंगामा:छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रोज की तरह गुरुवार की दोपहर बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी. इसी दौरान एक यात्री टिकट काउंटर में पहुंचकर जनरल टिकट देने के लिए कहने लगा. क्लर्क ने कहा कि जनरल टिकट नहीं मिलेगी. ट्रेन में टीटी से टिकट बनवा लेना. यह सुनने के बाद यात्री भड़क गया और टिकट काउंटर में हंगामा करने लगा. मामले की सूचना मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, यात्री को पकड़कर आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जिसके बाद यात्री को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.