गौरेला पेंड्रा मरवाही:जिले के बेलगहना चौकी क्षेत्र के भनवारटक स्थित मरही माता मंदिर में देवी दर्शन के लिए आए दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद के बाद हुए मारपीट में एक युवक की मौत हो गई. तीन लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मरही माता मंदिर परिसर में दो पक्षों में विवाद
दरअसल मरही माता मंदिर में हर रोज दर्शन करने बड़ी मात्रा में श्रद्धालु पहुंचते हैं. पूजा-पाठ के बाद मन्नत पूरी की जाती है. रविवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे.मिनी बस्ती जरहा भाटा से एक परिवार के करीब 40 लोग मंदिर पहुंचे थे. देवी दर्शन के बाद सभी लोग खाना बनाने में जुटे हुए थे. उसी दौरान वहां दूसरा समूह पहुंचा जिसमें भी करीब 30 से 35 लोग मौजूद थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मिनी बस्ती जरहा भाटा के तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद उन्हें काफी चोट आई.