छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोपी MP के सतना से गिरफ्तार - gorela pendra marwahi crime news

गौरेला पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को 24 घंटे में मध्यप्रदेश के सतना से गिरफ्तार कर लिया गया है.

accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2021, 7:35 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को 24 घंटे में मध्यप्रदेश के सतना से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:शराब दुकान बंद होने के समय शराब न देने पर सेल्समैन पर हमला, 7 गिरफ्तार

पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट

नाबालिग लड़की के पिता ने गौरेला थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद थाना प्रभारी ने सीनियर पुलिस अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया. अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की गई.

पता चला कि गौरेला के गोरखपुर निवासी मिराज युवक पिछले कुछ समय से नाबालिक लड़की का स्कूल आते जाते पीछा करता था. जिसे लड़की के पिता ने फटकार भी लगाई थी.

दोस्तों से मिला सुराग

पुलिस ने मिराज के दोस्तों को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद उसका सुराग मिला. सायबर सेल के मदद से संभावित ठिकानों पर अलग अलग पुलिस टीम को रवाना किया गया. गौरेला पुलिस टीम ने मध्यप्रदेश के सतना जिले के भैसाखाना इमामबाड़ा क्षेत्र में दबिश देकर आरोपी को उसके रिश्तेदार के घर से पकड़ा. उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें:Balgram Sanstha Mana Raipur: ETV भारत की खबर का असर, नाबालिग के गर्भवती मामले में NGO को नोटिस

आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

नाबालिग लड़की ने बताया कि आरोपी मिराज ने बहला फुसला कर शादी करने की बात कही. जिसके बाद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. नाबालिग लड़की के बयान के बाद आरोपी मिराज खान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details