गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी को 24 घंटे में मध्यप्रदेश के सतना से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें:शराब दुकान बंद होने के समय शराब न देने पर सेल्समैन पर हमला, 7 गिरफ्तार
पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
नाबालिग लड़की के पिता ने गौरेला थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके बाद थाना प्रभारी ने सीनियर पुलिस अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया. अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की गई.
पता चला कि गौरेला के गोरखपुर निवासी मिराज युवक पिछले कुछ समय से नाबालिक लड़की का स्कूल आते जाते पीछा करता था. जिसे लड़की के पिता ने फटकार भी लगाई थी.