छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gaurela Pendra Marwahi News: बुलेट राजा का कटा 12 हजार का चालान, महंगा मॉडिफाई साइलेंसर लगाना पड़ा महंगा

गौरेला पेंड्रा मरवाही में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर बुलेट चलाना युवक को महंगा पड़ गया है. यातायात पुलिस ने उसका 12 हजार 300 रुपये का चालान काटा है. Chhattisgarh News

GPM News
मॉडिफाई साइलेंसर लगाना पड़ा भारी

By

Published : Jun 24, 2023, 10:48 AM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही: यातायात पुलिस मॉडिफाई साइलेंसर लगे वाहनों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को भी गौरेला पेंड्रा मरवाही यातायात पुलिस ने बुलेट सवार युवक का 12 हजार 300 रुपये का चालान काटा. जांच के दौरान बुलेट का बीमा भी नहीं था.

बुलेट का 12 हजार का चालान:जीपीएम की यातायात पुलिस सुरक्षित यातायात नियमों को तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही समझाइश भी दे रही है. इसी कड़ी में जीपीएम यातयात पुलिस पेंड्रा के दुर्गा चौक पुराना बस स्टैंड में गाड़ियों की जांच कर रही थी. तभी एक तेज रफ्तार बुलेट तेज रफ्तार से गुजरी. यातयात पुलिस के जवानों ने बुलेट को रोका और जांच शुरू की. जांच के दौरान बुलेट का सायलेंसर मॉडिफाई पाया गया, साथ ही गाड़ी का बीमा भी खत्म हो गया था. जिसके बाद यातायात पुलिस ने बुलेट मालिक भुवनेश्वर नायक निवासी ग्राम अंडी थाना पेण्ड्रा के बुलेट पर 12300 की चालानी कार्रवाई की. वहीं पुलिस अधिकारियों की माने तो आगे भी यातायात नियमों का उलघन करने वाले वाहन चालकों और वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

Bilaspur Viral Stunt Video: रईसजादों के कार स्टंट का वीडियो वायरल
Accident in bilaspur : बाइक सवार को घसीटते हुए मकान में घुसा ट्रेलर, युवक की मौत के बाद हंगामा
Bilaspur News: 2 नाबालिगों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने ठेकेदार से की थी लूट और मारपीट

पहले भी 15 हजार का कटा चालान:कुछ दिनों पहले ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 हजार रुपये का चालान काटा था. मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के मुण्डा गांव में रहने वाले शंकर राठौर शराब के नशे में छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा आ रहा था. इसी दौरान छत्तीसगढ़ की यातयात पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस ने शंकर राठौर को रोका और मोटरसाइकिल के संबंधित दस्तावेज मांगे. बाइक के दस्तावेज तो शंकर के पास थे, लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस उसके पास नहीं था. इसके साथ ही शंकर ने शराब भी पी रखी थी. जिसके बाद यातायात पुलिस ने शकंर राठौर के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव का केस बनाकर उसे हिरासत में लेते हुए बाइक भी जब्त कर लिया है. आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 15000 रुपये का चालानी कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details