छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः 25 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - bilaspur news

पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 25 किलो गांजा मिला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

25 kg hemp recovered
दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 13, 2021, 7:09 PM IST

बिलासपुरःगांजा तस्करी करते दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गांजे को दरवाजे के अंदर छिपाकर रखा था. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफेद कार खोडरी की ओर से गौरेला की तरफ आ रही है. जिसमें गांजा परिवहन किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक गौरेला के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बाईपास रोड और रास्तों में नाकाबंदी कर दी. जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा कर रुकवाया. जिसमें एक महिला और एक पुरुष थे.

पढ़ें-कांकेरः अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कार के पीछे वाली सीट में छुपा रखा था गांजा

आरोपी ने कार के पीछे वाली सीट के नीचे गांजा छिपाकर रखा था. पुलिस ने जांच के दौरान सीट को खुलवाया जिसमें पैकटों में गांजा भरा हुआ था. वहीं जांच में पुलिस को 25 किलो गांजा मिला है. जिसकी कीमत 1 लाख 75 हजार है. मामले में गौरेला पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details