छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur crime news: बिलासपुर में 11 लाख का गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - Bilaspur crime news

बिलासपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी पर नकेल कस रखी है. पुलिस ने एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को 11 लाख का गांजा मिला है.

Bilaspur crime news
बिलासपुर में 11 लाख का गांजा बरामद

By

Published : Jul 26, 2022, 8:50 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 110 किलो गांजा बरामद किया है. जबकि दूसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. सकरी पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई: सकरी पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है. बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि, लोरमी की ओर से कार में गांजे की तस्करी हो रही है. कार सवार तस्कर बिलासपुर की तरफ आ रहे हैं. नारकोटिक्स सेल और सकरी पुलिस को अलर्ट किया गया. जिसके बाद सकरी थाना क्षेत्र के चोरभट्टी के पास पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही के कार को रोका. इस दौरान कार सवार एक युवक पुलिस को देख कर मौके से फरार हो गया. वहीं कार सवार दूसरे युवक को पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस की तलाशी के दौरान कार में 110 किलो गांजा बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें: नगरनार में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 4 लाख का गांजा जब्त

शिकंजे में आया तस्कर यूपी का रहने वाला: गिरफ्तार तस्कर उस्मान खान मूलत यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है. वहीं फरार दूसरा तस्कर जुनैद मुंगेली का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर गांजा और कार जप्त कर लिया है. फरार दूसरे तस्कर जुनैद की तलाश की जा रही है. पकड़े गए गांजा की बाजार कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details