छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: 7 जुआरी गिरफ्तार, 35 हजार रुपए जब्त - बिलासपुर बिल्हा में जुआरी

छतौना इलाके में हाईकोर्ट परिसर के पीछे बनी कॉलोनी से पुलिस ने 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 35 हजार रुपए जब्त किए गए हैं. इन्दु अमेजिका कॉलोनी में जुआ खेला जा रहा था.

bilaspur gambling news
पुलिस थाना चकरभाठा

By

Published : May 8, 2020, 4:33 PM IST

Updated : May 8, 2020, 6:49 PM IST

बिलासपुर: चकरभाठा कैंप में जुए और सट्टे का खेल जैसे आम बात हो गई है. छतौना इलाके में हाईकोर्ट परिसर के पीछे इन्दु अमेजिका कॉलोनी में 7 जुआरी गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने 7 रसूखदारों को 35 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया.

बिलासपुर में 7 जुआरी गिरफ्तार

सीएसपी सुनील डेविड ने बताया कि इलाके में जुआ, सट्टा रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. फिलहाल चकरभाटा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. कॉलोनी के मकान नंबर 31 में कार्रवाई की गई. इस दौरान पाया गया कि जुआरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए दांव लगा रहे थे.

पढ़ें- बिलासपुर: शराब ने ली बाइक सवार की जान, हादसे में 2 गंभीर घायल

पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसी स्थिति में भी कुछ असामाजिक तत्व अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और जुए और सट्टे जैसे अपराध को लगातार चोरी-छिपे अंजाम दे रहे हैं. पुलिस लगातार ऐसे लोगों की निगरानी कर रही है और संदिग्ध पाए जाने पर कार्रवाई भी कर रही है.

Last Updated : May 8, 2020, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details