बिलासपुर: चकरभाठा कैंप में जुए और सट्टे का खेल जैसे आम बात हो गई है. छतौना इलाके में हाईकोर्ट परिसर के पीछे इन्दु अमेजिका कॉलोनी में 7 जुआरी गिरफ्तार किए गए. पुलिस ने 7 रसूखदारों को 35 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया.
सीएसपी सुनील डेविड ने बताया कि इलाके में जुआ, सट्टा रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है. फिलहाल चकरभाटा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है. कॉलोनी के मकान नंबर 31 में कार्रवाई की गई. इस दौरान पाया गया कि जुआरी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए दांव लगा रहे थे.