छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Suman Talwar In Bilaspur : बिलासपुर में गब्बर इज बैक के खलनायक, कराटे प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे सुमन तलवार

Suman Talwar In Bilaspur साउथ फिल्मों में अपनी कला का लोहा मनवाने वाले गब्बर इज बैक के खलनायक सुमन तलवार छत्तीसगढ़ आए. बिलासपुर में कराटे, मार्शल आर्ट नेशनल चैंपियनशिप के समापन आयोजन में सुमन तलवार ने शिरकत की.

Suman Talwar In Bilaspur
बिलासपुर में गब्बर इज बैक के खलनायक

By

Published : Jul 10, 2023, 9:51 PM IST

कराटे प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे सुमन तलवार

बिलासपुर :नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन बिलासपुर में किया गया, जिसमें 10 राज्यों के 400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के समापन के मौके पर साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता सुमन तलवार भी मौजूद रहे. सुमन तलवार ने इस मौके पर खिलाड़ियों और उनके परिजनों से संवाद भी किया. चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद जीते हुए खिलाड़ियों को पुरस्कार भी सुमन तलवार ने बांटे. इस दौरान सुमन ने खुद को किसी हथियार से ज्यादा तेज और मजबूत करने पर जोर दिया.

साउथ के जाने माने अभिनेता हैं सुमन तलवार:सुमन तलवार साउथ फिल्मों के जाने-माने स्टार हैं. बॉलीवुड की फिल्म गब्बर इज बैक में सुमन ने खलनायक दिग्विजय पाटिल की भूमिका निभाई थी. सुमन तलवार ने कराटो चैंपियनशिप के समापन अवसर पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही उन्हें खेल के बारे में नसीहत दी.

इंसान को जीवन में खेलों को विशेष महत्व देना चाहिए, क्योंकि खेल से इंसान का जीवन और शरीर दोनों ही स्वस्थ रहता है. जिंदगी में खेल की आवश्यकता अन्य आवश्यकताओं के बराबर होनी चाहिए. खेल के माध्यम से व्यक्ति बीमारियों और मानसिक तनाव से दूर रह सकता है. -सुमन तलवार, साउथ एक्टर

Politics On Poster: बिलासपुर में बूथ चलो अभियान की जगह, बूथ बचाओ अभियान चला रही कांग्रेस, वायरल हुआ पोस्टर
Building Collapse In Bilaspur:बिलासपुर बिल्डिंग हादसा, महापौर ने कमिश्नर पर कार्रवाई की मांग की
Bilaspur Shanti Kabaddi Sangh Torva : बिलासपुर में खेल मैदान की मांग को लेकर शांति कबड्डी संघ तोरवा पहुंचा कलेक्ट्रेट

वेपन से ज्यादा खुद को बनाएं मजबूत :साउथ फिल्मों के कलाकार सुमन तलवार खिलाड़ियों को अपनी नसीहत दी.सुमन के मुताबिक कराटे खेलने वाले खिलाड़ियों का शरीर मजबूत होता है. लेकिन उन्हें अपने शरीर को इतना मजबूत बनाना चाहिए जितना एक वेपन होता है. बल्कि वेपन से ज्यादा मजबूत इंसान का शरीर होना चाहिए. उनके शरीर में जब सामने वाला प्रतिद्वंदी उन पर प्रहार करे तो प्रहार करने वालों को ही आपके शरीर मारने पर दर्द होना चाहिए, इससे आप हमेशा अपने प्रतियोगिता में जीत हासिल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details