बिलासपुर:सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवापारा में रहने वाला राकेश सिंह जमीन खरीदी बिक्री का काम करता है. उसने सरकंडा क्षेत्र के ही रहने वाली लता सोनी के जांजी तालाब बंधवापारा की जमीन को 9,50,000 में बिक्री करने का सौदा किया था. जिसके संबंध में लता सोनी ने 22 फरवरी 2020 को उस जमीन को बेचने और एक महीने के अंदर राकेश के नाम पर रजिस्ट्री करने की बात हुई थी.
कोरोनाकाल के कारण नहीं करा पाया रजिस्ट्री:कोरोना काल के कारण रजिस्ट्री आफिस बंद था. जिस वजह से राकेश सिंह नें रजिस्ट्री नहीं करा पाने की बात कही. जमीन के इकरारनामा के दिन ही लता सोनी ने बयाना के तौर पर 2,89,000 रूपये और बैक के माध्यम से 59,000 रूपये लिए. इसके साथ ही बाकी रकम 2,30,000 रूपये का नगद भुगतान दो गवाहों के सामने लिया गाया था. उसने इस दौरान जमीन के जल्द ही रजिस्ट्री करा दिए जाने की बात कही थी. फर जब कभी भी राकेश सिंह सौदे की जमीन को रजिस्ट्री करने की बात कहता तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देती.
दुसरे के नाम कर दी रजिस्ट्री:जिसकेबाद राकेश सिंह को पता चला कि उसकी अनुबंधित की गई जमीन को उसने ज्यादा कीमत में अपने रिश्तेदार बलौदा बाजार की रहने वाली अनीता सोनी को 2021 में ही बेच दिया है. आरोपी लता सोनी ने युवक से जमीन बिक्री का सौदा कर लिया और इकरारनामा के 2,89,000 रूपये भी ले लिए. लेकिन बाद में उस जमीन को दुसरे के नाम रजिस्ट्री कर दिया.
fraud in land purchase: बिलासपुर में पैसे लेने के बाद दूसरे के नाम से कर दी जमीन रजिस्ट्री - बलौदा बाजार
बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र से जमीन खरीदी में धोखाधड़ी का मामला सामना आया है. शिकायतकर्ता ने सरकंडा थाने में मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि आरोपी ने उससे जमीन की रजिस्ट्री के नाम पर लाखों रुपए लिए. फिर किसी दुसरे के नाम रजिस्ट्री कर दी.
जमीन खरीद के नाम पर ठगी
यह भी पढ़ें: Road accident in bilaspur: शादी के तीन दिन बाद ही युवक की सड़क हादसे में मौत
सौदे के एवज में दी गई राशि दो लाख नवासी हजार रूपये को जब शिकायतकर्ता ने वापस मांगा तो आरोपी महिला टाल मटोल करती रही. फिर बाद में वह धमकी देने लगी और कहने लगी की जहां पर शिकायत करना है, कर लो. मैं देख लूंगी. मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता. कहकर उसे धमकाने लगी. इसपर शिकायतकर्ता ने सरकंडा थाने मे लिखित शिकायत की है.