बिलासपुर: रतनपुर-बेलगहना रोड पर बांसाझाल के पास दो ट्रकों के बीच में मुर्गी वाहन के आने से भिड़त हो गई. इससे हेल्पर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया है, जिसके बाद दोनों को बिलासपुर सिम्स में रेफर किया गया है.
बिलासपुर: दो ट्रकों के बीच फंसा मुर्गी वाहन, एक की मौत, दो घायल - bilaspur updated news
रतनपुर-बेलगहना रोड में दो ट्रकों के बीच मुर्गी वाहन के आने से दोनों ट्रकों की मुर्गी वाहन से भिड़ंत हो गई. इसके चलते हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई और चालक और 1 दो लोग घायल हैं.
मुर्गी केज वाहन बैकुंठपुर में चिकन सप्लाई कर भिलाई लौट रहा था. इसमें भिलाई के हेल्पर सचिन बंजारे और भागीरथी सवार थे. उनका वाहन जब रतनपुर बेलगहना मार्ग पर बांसाझाल के करीब पहुंचा, तो वाहन के सामने वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक मार दिया. इससे मुर्गी वाहन सामने के ट्रक से जा टकराया. इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने वाहन को ठोकर मार दिया. इस हादसे में 25 वर्षीय हेल्पर सचिन बंजारे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर राजेश तांडी और एक और व्यक्ति भागीरथी बुरी तरह से घायल हो गया है.