बिलासपुर:जिले के अटर्रा गांव में आज सुबह एक परिवार के 4 सदस्यों की तबीयत खराब हो गई. इसमें एक आठ साल की छोटी बच्ची भी है. सुबह-सुबह महिलाएं चाय बनाने में लगी थीं. इसी दौरान तेज हवा चलने से चाय में छिपकली गिर गई. अनजाने में परिवार के सभी सदस्यों ने चाय पी ली. थोड़ी देर बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद चारों को डायल 112 की मदद से सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बिलासपुर में चाय में गिरी छिपकली कोरोना को लेकर नक्सली ग्रामीणों को दे रहे गलत जानकारी: IG सुंदरराज पी
अंधेरे में चाय बनाने के दौरान गिरी छिपकली
दरअसल हिर्री थाना क्षेत्र के अटर्रा गांव में रहने वाली श्यामा सोनवानी सुबह चाय बनाने में जुटी थीं. इसी दौरान तेज हवा चलने लगी. इससे बिजली गुल हो गई. महिला ने अंधेरे में ही चाय बनाई. इसके बाद उसने परिवार के सदस्यों के साथ चाय पी ली. उसके बाद खिलावन सोनवानी (71 वर्ष), दिलबाग सोनवानी (27 वर्ष), किंजन सोनवानी की तबीयत बिगड़ने लगी. इसकी जानकारी लगते ही पड़ोसियों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी. 112 की टीम ने सभी सदस्यों को बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां से बाद में उन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया.
गर्मी से राहत: बेमौसम बरसात से गिरा अधिकतर जिलों का तापमान
बर्तन धोते समय देखी छिपकली
हिर्री थाना प्रभारी शांत कुमार साहू ने बताया कि मंगलवार की सुबह अटर्रा गांव में रहने वाली श्यामा सोनवानी ने अपने घर में चाय बनाई थी. परिवार के चाय पीने के बाद जब वो बर्तन धोने लगी, तब चाय के बर्तन में छिपकली मिली. उसने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी. परिवार के सदस्यों की तबीयत खराब होने की वजह उन्हें समझ में आ गई. तब जाकर सभी को अस्पताल ले जाया गया.