छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इंदिरा आवास योजना में धोखाधड़ी करने वाले पूर्व सरपंच और पूर्व सचिव गिरफ्तार

बिलासपुर में फर्जी दस्तावेज बनाकर इंदिरा आवास योजना के लिए आई राशि को गबन करने वाले पूर्व सरपंच और पूर्व सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Former sarpanch and secretary arrested for embezzling money by making fake documents
धोखाधड़ी के आरोप में बिलासपुर के पुर्व सरपंच और सचिव गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2021, 8:13 PM IST

बिलासपुर: इंदिरा आवास योजना में धोखाधड़ी करने वाले पूर्व सरपंच और पूर्व सचिव को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. इन पर इंदिरा आवास योजना के लिए आई राशि को गबन करने का आरोप है.

धोखाधड़ी के आरोप में बिलासपुर के पुर्व सरपंच और सचिव गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज बनाकर राशि को आहरित किया

दरअसल ढेका के रहने वाले मालिक राम ने इंदिरा आवास के लिए फॉर्म भरा था, जिसके बाद उन्हें आवास के लिए 25 हजार रुपये की राशि स्वीकृत होने की जानकारी मिली. इस पर पूर्व सरपंच सचिव ने मालिक राम के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाकर राशि निकाल ली.

पीएम आवास योजना के नाम पर 98 हितग्राहियों से धोखाधड़ी

दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार

इस पूरे मामले में प्रार्थी ने पुलिस में शिकायत की थी. लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद प्रार्थी मालिक राम ने कोर्ट में मामला दर्ज कराया. इसके बाद न्यायालय ने फैसला प्रार्थी के पक्ष में सुनाते हुए पुलिस को अपराध दर्ज करने और अपराधियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए. इस पूरे मामले में पुलिस ने ढेका के पूर्व सरपंच जीवन लाल और पूर्व सचिव विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details