बिलासपुर:सेंट्रल जोन के कुलपतियों के सम्मेलन में पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त ने ETV भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि बिलासपुर विश्वविद्यालय ने कम समय में अच्छा प्रदर्शन किया है.
जेएनयू मामले में बोले पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त, 'गुणवत्ता से समझौता नहीं'
बिलासपुर विश्वविद्यालय में आयोजित सेंट्रल जोन कुलपति के सम्मेलन में शामिल होने छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने ETV भारत से बात करते हुए जेएनयू मुद्दे पर अपने विचार रखे.
पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त
शेखर दत्त ने ETV भारत से बात करते हुए विश्वविद्यालय के बेहतर प्रदर्शन की बात कही. साथ ही जेएनयू के मसले में कहा कि विश्वविद्यालय प्राइवेट हो या पब्लिक उसकी गुणवत्ता से समझौता नहीं करना चाहिए. पूर्व राज्यपाल ने देश की पब्लिक यूनिवर्सिटी में बेहतर गुणवत्ता होने की बात कही है.