छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे लेकिन उल्टी गिनती शुरू : रमन सिंह - Arpa Bhaisajhar Project

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने बिलासपुर दौरे में भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. (targeted Bhupesh government) इस दौरान प्रदेश के साथ ही बिलासपुर के हालातों पर चिंता व्यक्त की है. पूर्व सीएम ने कहा कि हम गांव-गांव में जाकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं. लोग भूपेश सरकार के कार्यों से निराश हैं. उन्होंने आपातकाल के दिनों को याद कर कांग्रेस पर निशाना साधा.

former-chief-minister-raman-singh-targeted-bhupesh-government
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jun 25, 2021, 11:10 PM IST

बिलासपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बिलासपुर से भूपेश सरकार पर हल्ला बोला. ( targeted Bhupesh government) रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh government ) के ढाई साल पूरे हो चुके हैं. अब सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. पूर्व सीएम ने कहा कि हम गांव-गांव में जाकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में भूपेश सरकार के प्रति घोर निराशा, आक्रोश और पीड़ा है. सभी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

बिलासपुर के हालातों पर जताई चिंता

पूर्व सीएम रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ के साथ ही बिलासपुर के हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि यहां अवैध प्लॉटिंग हो रही है. नगर निगम के अधिकारी चुप बैठे हैं. सत्ता के संरक्षण में भू-माफिया सक्रिय हैं. यहां अमृत मिशन के कार्य, अरपा भैसाझार परियोजना (Arpa Bhaisajhar Project ), तिफरा ओवरब्रिज का काम सब अटका हुआ है. सरकार की इच्छाशक्ति ही नहीं है कि वह हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वीकृत किए गए कार्यों को पूरा करे. पूरे प्रदेश में रेत माफिया सक्रिय हैं. माफिया को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. कानून व्यवस्था की स्थिति भी गंभीर है.

छत्तीसगढ़ में नहीं है बोलने की आजादी, बघेल सरकार का रवैया तानाशाही भरा: सरोज पांडेय

भूपेश सरकार को याद दिलाया वादा

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता सरकार वादा करने के बावजूद नहीं दे रही है. उन्होंने पूछा किसानों का रकबा कम क्यों किया जा रहा है. किसानों को 2 साल का बोनस भी नहीं मिला है. महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया गया था वह भी पूरा नहीं हुआ है. वृद्धावस्था पेंशन (old age pension ) भी नहीं मिल रहा है. इसका जवाब सरकार के पास नहीं है. सरकार पूरी तरह संवेदनहीन हो चुकी है.

कर्ज को लेकर सरकार पर बरसे

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि राज्य के बजट के 80 हजार करोड़ रुपए में 70 हजार 611 करोड रुपए राजस्व मद में खर्च हो गए. यानी बजट का 88% राशि सब्सिडी वेतन, ब्याज आदि में खर्च हो रहा है. मात्र 12% राशि ही पूंजीगत है. हमारी सरकार ने 15 साल में 33 हजार करोड़ रुपए कर्ज लिए. लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने सिर्फ ढाई साल में ही 37 हजार करोड़ का कर्ज ले लिया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य की आर्थिक स्थिति किन हालातों में है. उन्होंने कहा कि बारिश में सीमेंट के मूल्य में कभी भी इजाफा नहीं होता. लेकिन भूपेश सरकार के कार्यकाल में बारिश में सीमेंट के मूल्य बढ़कर 300 रुपए बोरी तक पहुंच चुका है.

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धरमलाल कौशिक को क्यों दी ताक-झांक न करने की नसीहत?

आपातकाल को किया याद

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि आज के दिन 25 मई 1975 को तत्कालीन इंदिरा गांधी की सरकार ने देश में आपातकाल लागू किया था. आपातकाल की जानकारी नई पीढ़ी के लोगों में रहे ताकि कोई भी सरकार देश को बंधक ना बना सके. आज उस आपातकाल को याद करने का अवसर है. खासकर छत्तीसगढ़ के संदर्भ में की किन परिस्थितियों में तत्कालीन सरकार ने देश में आपातकाल लगाकर नागरिकों के नैसर्गिक आजादी को छीन लिया था.

केंद्र सरकार के काम को अपना बताकर खुद की फोटो छपवा रहे भूपेश बघेल: रमन सिंह

भूपेश सरकार कम करे टैक्स

पूर्व सीएम रमन सिंह ने देश में बढ़ रहे डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस आदि की कीमत पर भी भूपेश सरकार को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि इनकी दरें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेलों के दाम घटने-बढ़ने पर निर्भर करता है. इसलिए राज्य सरकार अगर अपना टैक्स कम कर दें तो डीजल-पेट्रोल के दाम कम हो सकते हैं. हमारी सरकार ने भी एक बार पेट्रोल पर 16 रुपए कम किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details