छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

7 लाख परिवारों को जल्द मिलेगी राशन कार्ड की सुविधा: मोहम्मद अकबर

खाद्य मंत्री ने बिलासपुर पत्रकार से चर्चा के दौरान कहा है कि 65 लाख परिवारों को राशन कार्ड के दायरे में लाकर उन्हें अनाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री

By

Published : Jul 7, 2019, 10:28 PM IST

बिलासपुर : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि, 'आने वाले दिनों में प्रदेश के 65 लाख परिवारों को राशन कार्ड के दायरे में लाकर उन्हें अनाज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी'.

7 लाख परिवारों को जल्द मिलेगी राशन कार्ड की सुविधा

खाद्य मंत्री का कहना है कि, 'फिलहाल 58 लाख परिवार राशन कार्ड की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, बाकी बचे 7 लाख परिवारों के लिए भी राज्य सरकार ने रूपरेखा तैयार कर ली है. शासन ने इस मामले में 4000 करोड़ की मंजूरी भी दे दी है'.

मोहम्मद अकबर ने कहा कि, 'हमें उम्मीद है कि सितंबर महीने के अंत तक हम अपने 65 लाख परिवार के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे और बाकी बचे हुए 7 लाख परिवार में 5 लाख आयकर दाता हैं और 2 लाख परिवार आयकर के लिए अपात्र परिवार हैं, जिनका नाम गरीबी रेखा में भी दर्ज नहीं है. नए नियम के तहत राशन का वितरण आयकर दाता को 10 रुपए प्रति किलोग्राम और बाकी को 1 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाएगा'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details