बिलासपुर: राजधानी दिल्ली से बिलासपुरवासियों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अनुज अग्रवाल से सांसद अरुण साव ने मुलाकात की. उन्हें जानकारी दी गई कि बिलासा एयरपोर्ट चकरभाठा से भोपाल, प्रयागराज, जबलपुर के लिए हवाई सेवा जल्द शुरू होगी.
केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में ट्वीट भी किया है. वर्षों से हवाई सेवा की बाट जोह रहे क्षेत्रवासियों का इंतजार अब खत्म होता नजर आ रहा है. इस बात को लेकर बिलासपुर सांसद ने एक वीडियो जारी कर अपनी खुशी जाहिर की है. सांसद ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पुरी ने उन्हें बताया कि भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत 31 करोड़ रुपए खर्च कर बिलासा एयरपोर्ट चकरभाठा को अपग्रेड किया गया है. एक महीने के अंदर ही एआरसी-3 सी लाइसेंस भी जारी कर दिया गया है.
भोपाल-प्रयागराज-जबलपुर रूट पर जल्द शुरू होगी हवाई सेवा