छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही वन मंडल के जंगल में लगी आग

मरवाही वन मंडल के जंगलों में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचे. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रह है.

Firebroke  in forest of Marwahi
मरवाही के जंगलो में आग

By

Published : Mar 31, 2021, 12:33 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही वन मंडल के जंगलों में आग लग गई है. सूचना पर वन चौकीदारों का दल लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जंगल में लगी आग तेजी से बढ़ती जा रही है. जिससे जंगल में काफी नुकसान की आशंका बनी हुई है. इस दौरान चौकीदारों के आपस में बातचीत का वीडियो जो सामने आया है. जिसमें कहा जा रहा है कि जवाबदार मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

मरवाही वन मंडल के जंगलो में लगी आग

कक्ष क्रमांक 1427 और 1428 पड़खुरी और पिपरिया के जंगल में आग लगी है. आग से काफी नुकसान भी हुआ और आग तेजी से आगे बढ़ रही है. इन सब के बीच वन विभाग के जवाबदार लोग मौके से नदारद हैं. कटरा के टपनीपानी इलाके के जंगल में वन विभाग के फायर वाचर अब रात में भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही जवाबदार आग बुझाने की जवाबदारी फायर वाचर को देकर पूरे मामले से इतिश्री कर ली है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल, गांव में दहशत का माहौल

चौकीदार ने सुनाई खरी खोटी

आग बुझाने के दौरान वन चौकीदारों का एक वीडियो सोशल साइट में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वन चौकीदार अपने उच्चाधिकारियों को लापरवाही बरतने की बात कहते हुए जमकर खरी खोटी सुना रहे है. हालांकि मामले में अब तक कोई जवाबदार अधिकारियों से बात नहीं हो पाई है जो स्पस्ट करे कि किन-किन इलाको में आग लगी है और उससे जंगल में कितना नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details