गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही वन मंडल के जंगलों में आग लग गई है. सूचना पर वन चौकीदारों का दल लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन जंगल में लगी आग तेजी से बढ़ती जा रही है. जिससे जंगल में काफी नुकसान की आशंका बनी हुई है. इस दौरान चौकीदारों के आपस में बातचीत का वीडियो जो सामने आया है. जिसमें कहा जा रहा है कि जवाबदार मौके पर नहीं पहुंचे हैं.
कक्ष क्रमांक 1427 और 1428 पड़खुरी और पिपरिया के जंगल में आग लगी है. आग से काफी नुकसान भी हुआ और आग तेजी से आगे बढ़ रही है. इन सब के बीच वन विभाग के जवाबदार लोग मौके से नदारद हैं. कटरा के टपनीपानी इलाके के जंगल में वन विभाग के फायर वाचर अब रात में भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही जवाबदार आग बुझाने की जवाबदारी फायर वाचर को देकर पूरे मामले से इतिश्री कर ली है.