छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : जंगल में फैल रही आग, वन विभाग के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान - वन विभाग के अधिकारी

मरवाही वनमंडल के खोडरी रेंज के जंगल में आग लगी है, जो धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है.

जंगल में फैल रही आग

By

Published : Apr 7, 2019, 8:24 PM IST

बिलासपुर: मरवाही वनमंडल के खोडरी रेंज के जंगल में आग लगी है, जो धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है, लेकिन वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इससे अंजान बने हुए हैं और आग को बुझाने के लिए कोई कारगर उपाय नहीं कर रहे हैं.

जंगल में फैल रही आग

आग धीरे धीरे जंगल में चारों तरफ फैलते जा रही है, जिसे जंगली जीव-जंतु और पेड़ पौधे नष्ट हो रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा आग की सूचना लगातार वन विभाग के अधिकारियों को दी जा रही है, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी अपना क्षेत्र न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं.

वहीं मामले की सूचना मरवाही वनमंडल के डीएफओ और खोडरी रेंज ऑफिसर को भी देने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो आग भीषण रूप ले सकती है और भारी हानि हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details