छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - शार्ट सर्किट

सकोला गांव के जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों रुपए का नुकसान हो गया है.

जेनरल स्टोर में लगी भीषण आग

By

Published : Nov 4, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 3:31 PM IST

बिलासपुर: कोटमी इलाके में देर रात एक जनरल स्टोर में आग लग गई, जिससे दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया. वहीं ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस आग में लाखों रुपयों के नुकसान होने की आशंका है. फिलहाल पुलिस आग में हुए नुकसान का आकलन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

मामला कोटमी चौकी इलाके के सकोला गांव का है, जहां मुख्य मार्ग स्थित श्रेया जनरल स्टोर में देर रात कुछ लोगों ने आग की लपटें उठती देखी, जिसके बाद मामले की जानकारी दुकान संचालक को दी. इससे पहले की दुकान संचालक कुछ समझ पाते तबतक आग दुकान में भीषण रूप ले चुकी थी. इस घटना में दुकान का पूरा सामान जलकर खाक हो गया.

बता दें कि ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है और ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट होने की वजह से लगी थी.

Last Updated : Nov 4, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details