गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अस्पताल परिसर में आग से हड़कंप मच गया. अस्पताल परिसर में स्थित मेडिकल वेस्टेज के स्टोर रूम में से कुछ लोगों ने धुआं निकलते देखा. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. तब तक आग फैल चुकी थी. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
आग से अस्पताल में मचा हड़कंप: मामला जिला अस्पताल परिसर का है जहां पर अस्पताल बिल्डिंग के पीछे स्थित मेडिकल वेस्टेज स्टोर रूम में आज अचानक कुछ लोगों ने धुआं निकलते देखा. जिसके बाद तत्काल लोगों ने घटना की जानकारी अस्पताल प्रबंधक के साथ नगर पंचायत पेंड्रा को भी दी. अस्पताल परिसर में आग लगने की जानकारी मिलते ही तत्काल फायर बिग्रेड और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और अस्पताल परिसर में स्थित मेडिकल वेस्टेज स्टोर रूम में आग बुझाने का प्रयास किया. लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल परिसर में आग पर पाया गया काबू - गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल
गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला अस्पताल परिसर में आग लग गई. जिससे वहां अफरा तफरी मच गई. यह आग अस्पताल के मेडिकल वेस्टेज के स्टोर रूम में लगी थी.
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल
ये भी पढ़ें: GPM NEWS : पेंड्रा रोड रेल कॉरिडोर ने बढ़ाई परेशानी, गेवरा के कई गांव पानी में डूबे
फिलहाल आग कैसे लगा यह स्पष्ट नहीं है. इस दौरान धुंआ अस्पताल के अंदर वार्डो तक भी पहुंच गया. जिससे मरीज परेशान होते रहे इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जवाबदार अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं दिखाई दिया. आग समय पर बुझ जाने से कोई जनहानि नहीं हुई