बिलासपुर: जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जिला पंचायत के बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग में 4 कर्मचारी झुलस गए हैं.
BREAKING: जिला पंचायत बिल्डिंग में लगी आग, 4 कर्मचारी झुलसे - हादसा 4 झुलसे
जिला पंचायत बिल्डिंग में लगी आग. मौके पर पहुंची एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग में 4 कर्मचारी झुलस गए हैं.
आग पर काबू पाने की कोशिश
आग इतनी भीषण थी कि सीईओ के चेंबर तक पहुंच गई. इस दौरान कलेक्टर और सीईओ समेत कई आलाधिकारी मौके पर मौजूद थे. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
आगे से झुलसे कर्मचारियों को इलाज के लिए सिम्स रेफर किया गया है. आशंका लगाई जा रही है कि शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी है. फिलहाल मौके पर मौजूद एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.