बिलासपुर: पांच साल पहले सिंचाई अफसर आलोक अग्रवाल के घर छापेमारी के प्रकरण में ईओडब्ल्यू-एसीबी का अमला जांच के घेरे में आ गया है. सीजेएम (Chief Judicial Magistrate) के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने रायपुर के एसीबी अधिकारियों के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी और दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
साल 2014 में ईओडब्ल्यू (Economic Offences Wing) और एसीबी (Anti corruption Bureau) ने सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री आलोक अग्रवाल के ठिकाने पर छापेमारी की थी. आलोक अग्रवाल के साथ ही उनके भाई पवन अग्रवाल और परिवार के लोगों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें आलोक अग्रवाल की गिरफ्तारी भी हुई थी. इस मामले में आलोक अग्रवाल के परिजनों ने ईओडब्ल्यू-एसीबी की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. परिजनों का आरोप था कि आलोक अग्रवाल के साथ-साथ उनके परिवार के लोगों की संपत्ति और सामान को अवैध कमाई का बताकर जब्त किया गया है. जबकि उनका पुश्तैनी व्यवसाय है.
रायपुर: दस्तावेजों की अदला-बदली कर फाइनेंस कंपनी से धोखाधड़ी, अपराध दर्ज