छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तखतपुर में 50 गोवंश की मौत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

बिलासपुर के तखतपुर में 50 गोवंश की मौत के बाद से हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं कलेक्टर सारांश मित्तर ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

cow death case
कलेक्टर सारांश मित्तर

By

Published : Jul 25, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 10:19 PM IST

बिलासपुर:तखतपुर के ग्राम मेड़पार में हुए गोवंश की मौत को कलेक्टर सारांश मित्तर ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने जिले के ग्रामीणों और पशुपालक से अपील की है कि वे अपने गौवंश का ध्यान रखें. उन्हें ऐसी जगह पर न रखें, जहां दम घुटने या किसी अन्य बीमारी से उनकी मौत होने की आशंका हो.

सारांश मित्तर, कलेक्टर, बिलासपुर

कलेक्टर मित्तर ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने मेड़पार के पुराने जर्जर भवन में गोवंश को रखा था, जहां दम घुटने से उनकी मौत हो गई है. गोवंश की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने बताया कि घुटन के कारण 45 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई है. इसके साथ ही कई मवेशियों को उपचार के बाद बचा लिया गया है. कलेक्टर ने बताया कि जिन गोवंश की मौत हो गई थी उन्हें दफना दिया गया है.

जांच कमेटी का गठन

कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 13 और IPC की धारा 429 के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है. इसके अलावा अतिरिक्त कलेक्टर स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में जांच के लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है. इसमें जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसी बीत जिम्मेदारों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां गौवंश के शव को अंतिम संस्कार के लिए घसीटकर ले जाया गया है.

पढ़ें: गोवंश मौत मामले में सीएम बघेल ने दिए कार्रवाई के निर्देश, कलेक्टर ने गठित की जांच समिति

दोषियों पर होगी कार्रवाई

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोवंश की मौत को लेकर तत्काल कार्रवाई किए जाने की बात कही है. सीएम बघेल ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यजनक बताया है उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर उन्होंने कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: गौठान में 50 से अधिक गोवंश की मौत पर हड़कंप, सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश, भड़का विपक्ष

रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. रमन सिंह ने रोका-छेका और गोधन न्याय योजना पर राज्य सरकार से सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि गौठानों में न पानी है और न ही चारे की व्यवस्था है. बिलासपुर के तखतपुर में 50 से ज्यादा मवेशियों की मौत इसी का नतीजा है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details