बिलासपुर:कानन पेंडारी चिड़ियाघर में एक और वन्यजीव की मौत हो गई. सोमवार को कानन पेण्डारी में एक मादा चीतल की मौत हो गई बताया जा रहा है कि वो उम्रदराज थी और कुछ दिन से बीमार भी थी जिसका उपचार भी चल रहा था.
कानन पेंडारी में मादा चीतल की मौत - मादा चीतल की मौत
सोमवार को कानन पेंडारी में एक मादा चीतल की मौत हो गई बताया जा रहा है कि मादा चीतल उम्रदराज थी और कुछ दिन से बीमार भी थी, जिसका इलाज भी चल रहा था. जिसके बाद सोमवार को चीतल की मौत हो गई.
कानन पेण्डारी में मादा चीतल की हुई मौत
बता दें की सोमवार को कानन पेंडारी में एक 12 वर्षीय मादा चीतल की मौत हो गई है. कानन के अधिकारियों के अनुसार मादा चीतल उम्रदराज हो चुकी थी साथ ही बहुत कमजोर भी हो गई थी, उसकी स्थिति देख कर उसका इलाज भी किया जा रहा था रविवार को शाम को चीतल को खाना दिया गया, जिसके बाद सोमवार को उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.