छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कानन पेंडारी में मादा चीतल की मौत

सोमवार को कानन पेंडारी में एक मादा चीतल की मौत हो गई बताया जा रहा है कि मादा चीतल उम्रदराज थी और कुछ दिन से बीमार भी थी, जिसका इलाज भी चल रहा था. जिसके बाद सोमवार को चीतल की मौत हो गई.

Female chital died in Kanan Pandari
कानन पेण्डारी में मादा चीतल की हुई मौत

By

Published : Apr 6, 2020, 11:35 PM IST

बिलासपुर:कानन पेंडारी चिड़ियाघर में एक और वन्यजीव की मौत हो गई. सोमवार को कानन पेण्डारी में एक मादा चीतल की मौत हो गई बताया जा रहा है कि वो उम्रदराज थी और कुछ दिन से बीमार भी थी जिसका उपचार भी चल रहा था.

कानन पेण्डारी में मादा चीतल की हुई मौत

बता दें की सोमवार को कानन पेंडारी में एक 12 वर्षीय मादा चीतल की मौत हो गई है. कानन के अधिकारियों के अनुसार मादा चीतल उम्रदराज हो चुकी थी साथ ही बहुत कमजोर भी हो गई थी, उसकी स्थिति देख कर उसका इलाज भी किया जा रहा था रविवार को शाम को चीतल को खाना दिया गया, जिसके बाद सोमवार को उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details