जशपुरः जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के करमघाट गांव में सोमवार को एक हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार ससुर ने अपने दामाद की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. दामाद खेत में मजदूरी का काम कर वापस लौट रहा था, इसी दौरान रास्ते में दामाद और ससुर के बीच विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ससुर ने दामाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें दामाद की मौत हो गई. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर लिया है. आरोपी ससुर मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
ससुर ने की दामाद की हत्या
बगीचा थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि दनगरी गांव के रहने वाले सहदेव राम अपनी मां और पत्नी के साथ ससुर के यहां रह रहा था. आरोपी और उसका दामाद करमघाट में मिर्च खेत में मजूदरी कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान मृतक का ससुर बिगो राम से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि रास्ते में ही ससुर ने, दामाद सहदेव राम की हत्या कर दी.