छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेटी पैदा होने पर ग्रामीणों ने पिता को पीटा, जान से मारने की धमकी ! - father beaten after girl birth

बिलासपुर के तखतपुर थाना क्षेत्र में बेटी पैदा होने पर ग्रामीणों ने एक युवक की जमकर पिटाई की है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 19, 2020, 12:46 PM IST

Updated : May 19, 2020, 4:45 PM IST

बिलासपुर:तखतपुर थाना क्षेत्र में बेटी पैदा होने पर कुछ लोगों ने पिता की पिटाई कर दी. आरोप है कि मटसगरा गांव में रहने वाला युवक बैगा चौराहे पर खड़ा था. इसी दौरान गांव में रहने वाले अर्जुन साहू, सनत साहू और एक महिला वहां आए और उसके साथ बदसलूकी करने लगे. आरोप है कि तीनों ने बार-बार बेटी पैदा होने पर युवक को ताना मारा और मारपीट की.

पारस पटेल, टीआई

पीड़ित युवक ने तखतपुर थाने जाकर अपने साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित की रिपोर्ट पर तखतपुर पुलिस ने आरोपी अर्जुन साहू , सनत साहू और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बेटी पैदा होने की बात को लेकर दो लोगों के बीच विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

पढ़ें: बिलासपुर: डबल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर हुई कार्रवाई

सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है. इसके लिए गांव से लेकर शहर तक यह अभियान चलाकर बेटियों को पढ़ाने और लड़कों की तरह सामान हक देने की बात कही जाती है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई लोग अपनी रूढ़िवादी सोच से ग्रसित हैं. यही कारण है कि वे बेटी को श्राप मानते हैं और बेटों को अपना गर्व. वहीं तखतपुर में हुई इस तरह की घटना से शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी आरोपियों के खिलाफ लोगों में आक्रोश बढ़ गया है.

Last Updated : May 19, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details