छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मौसम में बदलाव से किसान परेशान, शासन से की सहायता की मांग

किसानों की समस्याएं कम होती नजर नहीं आ रही है. धान खरीदी की समस्या के बाद अब किसान बेमौसम बारिश से परेशान है. किसानों का कहना है कि मौसम में अचानक हुए परिवर्तन से फल-फूल, साग-सब्जियां प्रभावित हो रही है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Feb 26, 2020, 11:20 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम बदला है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में अचानक हुई बारिश से एक और जहां किसान परेशान है. वहीं जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश की वजह से फसलों के साथ-साथ साग-सब्जियां भी प्रभावित हो रही है.

किसानों की समस्या कम होती नजर नहीं आ रही है. धान खरीदी की समस्या के बाद अब किसान बेमौसम बरसात से परेशान है. किसानों का कहना है कि मौसम में अचानक हुए परिवर्तन से फल-फूल, साग सब्जियां प्रभावित हो रही है.

किसानों का कहना है कि 'ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार कृषि पर आधारित है. बारिश की वजह से रोजगार प्रभावित हो रहा है. किसानों ने शासन से विकास के लिए सहायता करने की मांग की है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details