गौरेला पेंड्रा मरवाही:छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले 15 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में बारिश के कारण किसानों को काफी क्षति पहुंची है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में खेतों में खड़ी गेहूं, चना, सरसों, मसूर की फसल को इस बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है.
कई फसलें हो गई काली:गेहूं की फसल पर बारिश का असर ऐसा पड़ा है कि, कई जगहों पर या तो फसल खेतों में गिर गई है या फिर फसल काली हो गई है. जिससे किसानों को इसका सही दाम मिलना मुश्किल हो गया है. यही हाल मसूर और सरसों का भी है. जो खेतों में ही बर्बाद हो रहा है. कृषि विभाग के जवाबदारों ने अब तक न तो किसानों से संपर्क किया है. न ही किसानों को राहत पहुंचाने का कोई काम किया गया है.
बेमौसम बरसात ने पहुंचाया नुकसान: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में आए परिवर्तन और बेमौसम बरसात ने जीपीएम के किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. 16 मार्च से गौरेला पेंड्रा मरवाही इलाके में 70 मिलीमीटर के लगभग बारिश दर्ज की गई है. यहां बेमौसम बरसात ने धान की फसल को फायदा पहुंचाया है. लेकिन पक कर तैयार गेहूं की फसल को इस बारिश से काफी नुकसान हुआ है. गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से गेहूं की खड़ी फसल खेतों में ही सो गई. जिससे किसानों को न सिर्फ उपज का नुकसान होगा बल्कि, खेत में खराब हुई फसल को साफ कराने में अधिक खर्च होगा.