बिलासपुर: तखतपुर के जिला सहकारी बैंक के पोंडिकला धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आये किसान की मौत हो गई.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब तक 36.43 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
बिलासपुर: तखतपुर के जिला सहकारी बैंक के पोंडिकला धान खरीदी केंद्र में धान बेचने आये किसान की मौत हो गई.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब तक 36.43 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामाधार साहू जो कि पोड़ी थाना तखतपुर हाल मुकाम का रहने वाला था और वह बुधवार की सुबह 11 बजे धान बेचने पोंडिकला स्थित खरीदी केंद्र गया था. इस बीच बेमौसम हुई बरसात के कारण उसका धान भींगने लगा, जिसे ढकने के लिए वह उसके ऊपर पॉलिथीन डाल रहा था. इस दौरान वह बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद वहां मौजूद उसके रिश्तेदार और स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद किसान रामाधार साहू को मृत घोषित कर दिया.
किसानों को खुद करनी पड़ रही धान की सुरक्षा
धान खरीदी केंद्रों में खरीदे गए धान की सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश शासन ने दिया है और इसका पालन करने के लिए फंड की व्यवस्था भी की गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए धान को बेमौसम बरसात से सुरक्षित करने के लिए तिरपाल पॉलिथीन आदि की व्यवस्था की गई है, लेकिन खरीदी केंद्र में धान बेचने आने वाले किसानों की धान की सुरक्षा के लिए शासन ने हाथ खड़े कर दिए हैं और किसानों को अपने धान की सुरक्षा खुद ही करनी पड़ रही है. इससे किसानों की परेशानी और बढ़ जाती है.