बिलासपुरः प्रदेश में 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बिलासपुर सबसे गर्म जिला बना हुआ है. हांलाकि दो से तीन दिनों में फानी चक्रवात के कारण तापमान में गिरावट की उम्मीद की जताई जा रही है.
बिलासपुरः फानी चक्रवात के कारण भीषण गर्मी से मिलेगी निजात, तापमान में आ सकती है गिरावट - chhattisgarh
मौसम वैज्ञानिक एम.के साहू के मुताबिक प्रदेश में फानी चक्रवात आगामी 2 से 3 दिनों में सक्रिय हो जाएगा. दो से तीन दिनों में फानी चक्रवात के कारण तापमान में गिरावट की उम्मीद की जताई जा रही है.
मौसम वैज्ञानिक एम.के साहू के मुताबिक प्रदेश में फानी चक्रवात आगामी 2 से 3 दिनों में सक्रिय हो जाएगा. उन्होंने बताया कि, 'चक्रवाती हवा चेन्नई तट से 880 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व दिशा में सक्रिय है. अगले 24 घंटे में फानी चक्रवात की तीव्रता अधिक हो जाएगी.
'फानी का नहीं दिखेगा असर'
हालांकि प्रदेश में फानी का बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन चक्रवाती हवा के कारण तापमान में आंशिक गिरावट जरूर आएगी. फिलहाल भीषण गर्मी के बीच प्रदेश में हल्की हवा जरूर चल रही है. गर्म हवा के कारण शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में लू जैसे हालात बने हुए हैं.