गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले वासियों के स्वास्थ्य से जुड़ी एक अच्छी खबर है. अब जिले के लोगों को छोटे मोटे ऑपरेशन के लिए बिलासपुर और दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पडे़गा. जिला अस्पताल में महिलाओं के प्रसव समेत दूसरे ऑपरेशन की सुविधा हो गई है.
जिला अस्पताल में सुविधाओं की बढ़ोतरी
नव गठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में लंबे समय से स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल थी. अस्पताल महज एक रेफर सेंटर बन कर रह गया था. जिला गठन के साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की अपेक्षा थी. गौरेला के सेनेटोरियम परिसर स्थित मातृ शिशु अस्पताल को तात्कालिक व्यवस्था के तहत जिला अस्पाताल के रूप में बदला गया था. जिला प्रशासन और जिले के स्वास्थ्य अमला प्रयास करते हुए यहां स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी कर रहा है. ऑपरेशन से जुड़े सामग्री का क्रय कर जिला अस्पताल में ऑपरेशन की सुविधा लोगों को मुहैया कराई है.
पढ़ें:EXCLUSIVE : छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल को मिला देश के उत्कृष्ट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का अवॉर्ड